अंतिम दिनों के अभिषेक jesus song lyrics

 Hindi jesus song lyrics 


अंतिम दिनों के अभिषेक, सारे लोगों के ऊपर तू भेज, कटनी का है यह समय, पवित्र आत्मा से भर दे हमें ।।


अग्नि समान उतर आ, अग्नि जीभ के समान ठहर जा, झोंका तूफान का लेके आ, नदी आत्मा की हम पर बहा ।।


1 सूखी हड्डियों की तराई में, बड़ी सेना को चलते देखूं, अधिकार की वाणी तू दे, पवित्र आत्मा में नबूवत करूँ ।। (अग्नि समान)


2 कर्मेल पर्वत की प्रार्थना में, छोटे बादल को उठते देखूं आहाब जैसे काँपा, वही अग्नि को हम पर तू भेज ।।


3 सिनाय पर्वत की चोटी पर मैं, अग्नि ज्वाला को जलते देखूँ, इस्राएल के हे खुदा, वही अग्नि को हम पर तू भेज

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आश्चर्य तेरे song lyrics

आओ करे आराधना येशु मसिह की आराधना Jesus song lyrics

येशु जी उठे जय जयकार हो लिरिक्स