Jhoom Jesus song lyrics

Lyrics -झूम झूम झूमो रे 

झूमा झूम झूम झूमो रे 


झूम झूम झूमो रे 

झूमा झूम झूम झूमो रे 

झूमा येशु ख्रीस्त पधारे


सोना चाँदी न मेरे पास है

 जो भी है वो देता हूँ तुझे 

उठ जा मेरे बंधु तू खड़े होके चल

 येशु नसरी के नाम से


चार दिन से जो कब्र बंध है 

येशु चल पड़ा है उसकी और 

येशु ने पुकारा तू बाहर निकल आ 

मुर्दा उठ खड़ा हो गया


हमको मिला है सुनहरा मौका 

येशु को बुलाए दिल में 

ये आज कल की सोच नहीं है 

ये आज कल की सोच नहीं है 

ये आज कल की सोच नहीं है 

ये अज़ल ज़िन्दगी की बात है

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आश्चर्य तेरे song lyrics

आओ करे आराधना येशु मसिह की आराधना Jesus song lyrics

येशु जी उठे जय जयकार हो लिरिक्स