Unchi udaan bharoge jesus song lyrics

 Lyrics ऊंची उड़ान भरोगे उंचाई पर रहोगे 


परमेश्वर तुझे आनन्द से घेरे रखे

 पृथ्वी के ऊँचे स्थान तेरा स्वागत करे 

स्वर्गीय सम्पत्तियों को वो देता है

 आसमानी द्वारों को वो खोल देता है


Chorus:


ऊँची उड़ान भरोगे, ऊँचाई पर रहोगे

 इंतजार किये दिनों का प्रतिफल तुम पाओगे 

जो तुमने खोया उसका दुगना पाओगे

 जो तुमने खोया उसका दुगना पाओगे


1. तुझे जकड़े सारे बंधन, आज खुल जायेंगे 

सफलता को रोकने वाली, टूटेगी जंजीरें

 तुझे जकड़े सारे बंधन, आज खुल जायेंगे

 सफलता को रोकने वाली, टूटेगी जंजीरें


तेरे दर्शन सारे, सच हो जायेंगे 

लाभदायक दरवाजें, तेरे लिए खुल जायेंगे

 तेरे दर्शन सारे, सच हो जायेंगे 

 लाभदायक दरवाजें, तेरे लिए खुल जायेंगे

Chorus:

ऊँची उड़ान भरोगे, ऊँचाई पर रहोगे

 इंतजार किये दिनों का प्रतिफल तुम पाओगे

 जो तुमने खोया उसका दुगना पाओगे 

जो तुमने खोया उसका दुगना पाओगे


2. सूर्य धार्मिकता का, तुझ पर उदय होगा

 पंखो तले यीशु, चंगाई देगा 

सूर्य धार्मिकता का, तुझ पर उदय होगा

 पंखो तले यीशु, चंगाई देगा


दुश्मन पैरों के नीचे, राख बन जायेंगे 

दुष्ट जितने सारे हैं, बिजली समान गिर जायेंगे

 दुश्मन पैरों के नीचे, राख बन जायेंगे 

दुष्ट जितने सारे हैं, बिजली समान गिर जायेंगे


Chorus:


ऊँची उड़ान भरोगे, ऊँचाई पर रहोगे 

इंतजार किये दिनों का प्रतिफल तुम पाओगे

 जो तुमने खोया उसका दुगना पाओगे 

जो तुमने खोया उसका दुगना पाओगे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आश्चर्य तेरे song lyrics

आओ करे आराधना येशु मसिह की आराधना Jesus song lyrics

येशु जी उठे जय जयकार हो लिरिक्स