येशु जी उठे जय जयकार हो लिरिक्स
येशु जी उठे जय जयकार हो lyrics ① अंधकार छाया था, सब कुछ था खोया तीन दिन की चुप्पी में दिल या रोया। पर सुबह आई, रोशनी छा गई कब्र खाली थी, मसीह जीत गया। ② यीश जी उठे जयजयकार हो मौत पर विजय अब उद्धार हो। प्रेम की मिसाल जीवन की राह येशु मसीह तु ही हमारा साहारा ③ काप उठा पत्थर, स्वर्ग गा उठा स्वर्गदुतो ने कहा वो यहा नहीं रहा। वो जो कुस पर बलिदान हुआ अब जीवित है, वो युगों का राजा यीशु जी उठ ----- 4) तेरा नाम ऊंचा है तेरा काम महान पुनरूत्थान कि आशा है तेरा नाम मेरी शक्ति से हम जीवित है तेरे प्रेम में हम सुरक्षित है 5 यीशु जी उठे आओ गाए हम उसके नाम का गुणगान हरदम