संदेश

अप्रैल, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
 Lyrics: प्राण निकल जायेगा पहुंचूंगा मैं प्रभु के पास स्वीकार करेगा मुझे अपने देश विश्राम मैं पाउँगा  1. प्राण निकल जायेगा पहुंचूंगा मैं प्रभु के पास स्वीकार करेगा मुझे अपने देश विश्राम मैं पाउँगा (2) कितना आराम कितना सुखमय वो मेरा जीवन होगा दुख से भरे जगत को मैं छोड़कर चला जाउँगा। (2) 2. देह छोड़ जाऊँगा पहनूंगा मैं स्वर्गीय को तैयार किया है चिरस्थायी वह जो परमेश्वर के द्वारा (2) पाऊँगा मैं अनमोल वह ताज न कभी मुरझायेगा सुख से भरा देश वह होगा नित मैं वहाँ रहूँगा। (2) 3. पार कर जाऊँगा एक ही पल में इस जगत को डेरा सरीखा मेरा यह घर गिराया जाएगा (2) आएगा जब मेरा यीशु सुनूँगा उसकी आवाज बाहों में मैं मढ़ जाऊँगा उसके समान दिखूंगा। 1. प्राण निकल जायेगा पहुंचूंगा मैं प्रभु के पास स्वीकार करेगा मुझे अपने देश विश्राम मैं पाउँगा (2) कितना आराम कितना सुखमय वो मेरा जीवन होगा दुख से भरे जगत को मैं छोड़कर चला जाउँगा। (2) 2. देह छोड़ जाऊँगा पहनूंगा मैं स्वर्गीय को तैयार किया है चिरस्थायी वह जो परमेश्वर के द्वारा (2) पाऊँगा मैं अनमोल वह ताज न कभी मुरझायेगा सुख से भरा देश वह होगा नित मैं वहाँ रहूँ...

ZINDA KHUDA MERI CHATTAN TU New song yeshu lyrics

 LYRICS  - ZINDA KHUDA MERI CHATTAN TU SONG LYRICS  Chorus: ZINDA KHUDA MERI CHATTAN  TU YAHAAN TAK SATI THA  ZINDA KHUDA MERA IMAN  HAMESHA RAHEGA SAATH Verse 1: AASAN NAHIN HAI SAFAR PAR NA GHABRAENGE YESHU IO SAATH HAI, BADHTE HAM DAENGE GAR VADIYON SE BHI HO MERA GUZAR MERE HAATH KO THAME WOHI  GAR TOOFAN SE JANA HO MUJE LADKAR HAAFIZ MERA  WOHI  Verse 2: YUDHH TO AYE KAI, JAIWANT TUNE KIYAE BEWAFA HAM TO HUE, WAFADAR TU RAHA  GAR SENA HO SAMNE MERE KHADI DARUNGA MAIN NAHIN NIGEHBAAN KHUDA YUN HAI KEHTA MUJHSE YUDHH HAI MERA TUMHARA NAHIN

अंतिम दिनों के अभिषेक jesus song lyrics

 Hindi jesus song lyrics  अंतिम दिनों के अभिषेक, सारे लोगों के ऊपर तू भेज, कटनी का है यह समय, पवित्र आत्मा से भर दे हमें ।। अग्नि समान उतर आ, अग्नि जीभ के समान ठहर जा, झोंका तूफान का लेके आ, नदी आत्मा की हम पर बहा ।। 1 सूखी हड्डियों की तराई में, बड़ी सेना को चलते देखूं, अधिकार की वाणी तू दे, पवित्र आत्मा में नबूवत करूँ ।। (अग्नि समान) 2 कर्मेल पर्वत की प्रार्थना में, छोटे बादल को उठते देखूं आहाब जैसे काँपा, वही अग्नि को हम पर तू भेज ।। 3 सिनाय पर्वत की चोटी पर मैं, अग्नि ज्वाला को जलते देखूँ, इस्राएल के हे खुदा, वही अग्नि को हम पर तू भेज

आओ करे आराधना येशु मसिह की आराधना Jesus song lyrics

 Hindi Lyrics आओ करे आराधना  येशु मसिह की आराधना जो है मेरा खुदा  वो है सबका खुदा 2 हालेलुया, हालेलुया 4 सृष्टि को रचने वाला वोही  हम सबका रखवाला वोही 2  उसकी महिमा करे 4  हालेलुया, हालेलुया 4 उसके लहू से मिलती शिफा  पापों से सबको मिलती शमा 2  मिलता है जीवन नया 4  हालेलुया, हालेलुया 4 चाहे जमीन हो या असमान  कोइ नहीं उसके समान 2  वो है ज़िंदा ख़ुदा 4  हालेलुया, हालेलुया 4

आश्चर्य तेरे song lyrics

Jesus song lyrics --- आश्चर्य तेरे जग में इतने कैसे मै इनको बयान करू × 2 तेरी प्रशंसा करू × 2 धन्यवाद कहूं × 2   Stanzal कैसे मै तेरी महिमा गाऊं शब्द भी कम पड़ जाएं लिखने बैठू तेरी बातें कागज में ना समाएं × 2 Chorus आश्चर्य तेरे जग में इतने कैसे मै इनको बयान करू × 2 तेरी प्रशंसा करू × 2 धन्यवाद कहूं × 2 Stanza 2 किससे करू मै तेरी तुलना, कौन है तेरे समान तूफ़ान भी सुनकर तेरी माने, सागर भी हट जाएं × 2 Bridge मै लायक नहीं, अर्पण मेरे, कुबूल कर ले अनुग्रह से मुझको सम्पूर्ण कर दे × 2

मोगमा रहनो रे मोगमा जीवरेनोAadivasi yeshu mashih song

 Aadivasi yeshu mashih song - रे मोगमा रहनो रे मोगमा जीवनो 1  मोगमा रहनो रे मोगमा जीवरेनो  रे मोगमा मा वारु छे रे मोगमा रहना 2 मोगे कभी बी झगडु नी करे  मोगे कभी बी लडाई नी करे 3 मोगे कभी बी कुहराय नी करे    मोगे कभी बी बुराई नी करे    4 मोगे कभी बी चुगली नी करे    मोगे कभी बी पापे नी करे  5 मोगे कभी बी लालच नी करे    मोगे कभी बी चुरी नी करे 

Unchi udaan bharoge jesus song lyrics

 Lyrics ऊंची उड़ान भरोगे उंचाई पर रहोगे  परमेश्वर तुझे आनन्द से घेरे रखे  पृथ्वी के ऊँचे स्थान तेरा स्वागत करे  स्वर्गीय सम्पत्तियों को वो देता है  आसमानी द्वारों को वो खोल देता है Chorus: ऊँची उड़ान भरोगे, ऊँचाई पर रहोगे  इंतजार किये दिनों का प्रतिफल तुम पाओगे  जो तुमने खोया उसका दुगना पाओगे  जो तुमने खोया उसका दुगना पाओगे 1. तुझे जकड़े सारे बंधन, आज खुल जायेंगे  सफलता को रोकने वाली, टूटेगी जंजीरें  तुझे जकड़े सारे बंधन, आज खुल जायेंगे  सफलता को रोकने वाली, टूटेगी जंजीरें तेरे दर्शन सारे, सच हो जायेंगे  लाभदायक दरवाजें, तेरे लिए खुल जायेंगे  तेरे दर्शन सारे, सच हो जायेंगे   लाभदायक दरवाजें, तेरे लिए खुल जायेंगे Chorus: ऊँची उड़ान भरोगे, ऊँचाई पर रहोगे  इंतजार किये दिनों का प्रतिफल तुम पाओगे  जो तुमने खोया उसका दुगना पाओगे  जो तुमने खोया उसका दुगना पाओगे 2. सूर्य धार्मिकता का, तुझ पर उदय होगा  पंखो तले यीशु, चंगाई देगा  सूर्य धार्मिकता का, तुझ पर उदय होगा  पंखो तले यीशु, चंगाई देगा द...

Jhoom Jesus song lyrics

Lyrics -झूम झूम झूमो रे  झूमा झूम झूम झूमो रे  झूम झूम झूमो रे  झूमा झूम झूम झूमो रे  झूमा येशु ख्रीस्त पधारे सोना चाँदी न मेरे पास है  जो भी है वो देता हूँ तुझे  उठ जा मेरे बंधु तू खड़े होके चल  येशु नसरी के नाम से चार दिन से जो कब्र बंध है  येशु चल पड़ा है उसकी और  येशु ने पुकारा तू बाहर निकल आ  मुर्दा उठ खड़ा हो गया हमको मिला है सुनहरा मौका  येशु को बुलाए दिल में  ये आज कल की सोच नहीं है  ये आज कल की सोच नहीं है  ये आज कल की सोच नहीं है  ये अज़ल ज़िन्दगी की बात है